Saturday, September 25, 2010

डिग्री जरूरी या ज्ञान

सफलता को हासिल करने के लिए क्या चीज जरूरी है??????????
जब मैं छोटा था तो माँ पापा हमेश पढाई पर जोर  दिया करते थे. कहते थे कुछ बनना है तो खूब पढो. आगे बढ़ना है तो खूब पढो. मैं भी कोशिश करता था. ये  जुदा बात है कि मैंने पढाई में कोई तुर्रा नहीं जड़ा. ले दे कर स्नातकोत्तर भी हो गया. एक बार और कर लूँगा मजे मजे में, मगर  पक्की बात है कि  मेरी रोजी- रोटी में मेरी डिग्री का सहयोग ना के बराबर है. मुझे नहीं लगता कि आगे भी होने  वाला है. यार अगर सफल लोगों की जिन्दगी का पोस्टमार्टम किया जाये तो पता चलेगा कि वो जिस क्षेत्र में कामयाब हुए उसकी डिग्री उनके पास नहीं थी\है. कुछ के पास तो कोई डिग्री ही नहीं है. चलिए जितनो को मैं जानता हूँ उनकी लिस्ट आपके सामने प्रस्तुत कर देता हूँ.
*पहले अमिताभ बच्चन की बात करते है. भारतीय फिल्म उद्योग के इस  मेगा स्टार पास अभिनय कि कोई डिग्री नहीं है वो graduate जरूर है सुना है वो कोलकाता में जॉब करने के साथ स्टेज से जुड़े थे और बहुत बुरे एक्टर मने जाते थे( शायद उनकी तकनीक के हिसाब से )
* बिल गेट्स =>दुनिया का सबसे अमीर आदमी साक्षात्कार में स्वीकार कर चुका है कि उसे कॉलेज जाने का मौका नहीं मिला
* मुकेश अम्बानी => भारत के इस  सबसे अमीर आदमी  के पास bussiness  कि कोई डिग्री नहीं है. उसके पास कैमिकल इंजीनिअर कि डिग्री है. वो mba करने के लिए लन्दन गया जरूर था मगर एक साल बाद ही अपमे पिता कि मदद करने के लिए लौट  आया था.
* अनिल अग्रवाल =>इस भारतीय उद्योगपति के पास सिर्फ दसवी पास का सर्टिफिकेट ही है.
*अजीम प्रेमजी=> भारत के पूर्व सबसे अमीर आदमी के पास भी कोई bussiness की कोई डिग्री  नहीं है. वो bba करने के लिए लन्दन गए जरूर गए थे लेकिन पिता कि मौत कि वजह से बीच में ही लौट आए थे
 * सुरेन्द्र मोहन पाठक =>हिंदी के व्यावसायिक रूप से बेहद सफल लेखक सुरेन्द्र मोहन पाठक  B.Sc. पास है.
* राज कपूर => शो मैन के नाम जाने जाने वाले इस  फिल्म मेकर दसवीं फेल बत्ताए जाते है. उन्होंने फिल्म मेकिंग की पढ़ाई किसी भी संस्थान से नहीं की थी.
*कार्लोस स्लिम=> दूरसंचार किंग के पास गणित की डिग्री बताई जाती है.
* सम्राट अकबर=> इस महान शासक के बारे में सब जानते है कि वो अनपढ़ था.उसका खुफिया तंत्र बहरत के इतिहास में सबसे बेहतर माना गया. उसने कितने मजबूत शासक वंश कि स्थापना कि सब जानते ही है.
और कितने उदाहरण दूं यार मेरे जैसे ठप्प बन्दे को इतना पता है...........तो जब आप किताबें खंगालेंगे तो आपको बहुत सारे उदाहरण मिल जायेंगे.
असली बात ये है हनी कि अगर वो लोग बिना डिग्री के अपने काम में इतने सफल क्यों हुए ?????????????
अगर इस मुद्दे पर लिखा जाये तो पूरा ग्रन्थ लिखा जा सकता है लेकिन मैं ज्यादा स्पेस ना लेकर टू द पॉइंट बात करूंगा.
असल बात ये नहीं है कि जो लोग बिना डिग्री के ही सफल हुए इसका मतलब ये नहीं उन्हें ज्ञान नहीं था. उन्हें अपने कर्मक्षेत्र में गजब  का ज्ञान था.
अकबर भले ही अनपढ़ था मगर वो अपने पढ़े लिखे कारिंदों के ग्रंथो क पढवाकर  सुनता था ज्ञान कि उसमे बहुत बूख थी. कई ग्रन्थ तो उसके जुबानी ही याद थे.
अजीम प्रेमजी भी मार्केट में आई बिसनेस मेनेजमेंट की हर किताबको पढ़ते है.
ज्यादा बाल की खाल ना निकलते हुए मैं बस यही कहूँगा कि सफल होने के लिए उन लोगों ने जी तोड़ मेहनत की. जांमारी वाले कम किये. रिस्क लिए और नया करने कि कोशिश की.पुरानी मान्यताओं को टाक में रखकर नया काम किया. पता है जब हम कोई कोर्स  करते हैं तो हमे एक निश्चित पैटर्न पढ़ाया जाता है.वो पैटर्न भी कई साल पहले तैयार किया गया होता है और उसे बाद मैं कई सालों के बाद अपडेट किया जाता है. तब तक उस सब्जेक्ट मैं बहुत से बदलाव आ चुके होते है. दूसरी बात ये है कि कॉलेज के पढाई और प्रक्टिकल में जमीन आसमान का फर्क होता है. साथ ही संस्थान में पढ़ लेने के  बाद बन्दा अपने आप को पूर्ण समझने लगता है, इसी वजह से वो नयो चीजो को सीखना या तो बंद कर देता है या बहुत कम कर देता है. वो भूल जाता है कि आजकल लाइफ बहुत तेज है हर पल कोई ना कोई नयी खोज होती ही रहती है. बाजार में टिकने के लिए अपडेट करते रहना पड़ता है.........और मार्केट में आगे बढ़ते रहने के लिए खुद कोई ना कोई नया काम करते रहना होता है. कामयाब लोग वो ही करते है.
मेरा मानना है कि कामयाब होने के लिए डिग्री नहीं ज्ञान कि जरूरत होती है. साथ ही काम पर फोकस करना होता है. नया करते रहना होता है .........अगर नाकाम हो जाये तो भी प्रयत्न करते रहना होता है. लगतार मेहनत करते रहना होता है.जिस दिन थके समझ लो अप मार्केट से बाहर हो जाओगे.

No comments:

Post a Comment